#HairFall: शहरी इलाकों में आजकल बालों के झड़ने की समस्या बड़ी ही आम हो गई। जहां पुरूषों में गंजेपन की बीमारी तेज़ी से फैल रही हैं, वहीं महिलाओं के सर पर बाल भी कम हो रहे हैं। ऐसे में एक ऐसा आयुर्वेदिक उपाए है जोकि आपके बालों को दोबारा से मज़बूत करने के साथ साथ आपके बालों को दोबारा उगाने में भी मदद करता है। हालांकि बालों का झड़ना कई कारणों से होता है। लेकिन सर की स्किन से संबंधित जितने भी कारण होते हैं, ये उपाए उन सबको दूर करता है।
भारत में पुराने समय में लोगों के बाल मज़बूत काले घने होने का मुख्य कारण था कि लोग अपने सिर के पोषण पर बहुत ध्यान रखते थे। सर की स्किन पर आंवले के तौर पर विटमिन सी का भरपूर उपयोग करते थे। केमिकल का इस्तेमाल बिलकुल नहीं करते थे। साथ ही बालों में तेल लगाया करते थे। जिसमें एक मुख्य तेल अरंडी (Castor Oil) का तेल था। कई जगह इसको एरंड भी कहते हैं। बालों के लिए ये तेल किसी जादू से कम नहीं होता।
ये तेल काफी गाढ़ा होता है। इसलिए इसे बालों में लगाने पर बाल चिपचिपे हो जाते हैं। इसी वजह से आजकल इसे रात को सोने से पहले लगाने की सलाह दी जाती है। ताकि आपकी लाइफस्टाइल में भी किसी तरह की समस्या ना आए। बालों को जल्दी लंबा करने के लिए एरंड के तेल की चिपचिपाहट कम करने के लिए आप अपने बालों में इसे लगाने से पहले इन दो तेल के साथ मिला सकते हैं। अगर आप 2 चम्मच कैस्टर ऑइल, लेंगे तो 1 चम्मच ऑलिव ऑइल और एक चम्मच नारिल तेल आपस में मिला लें। आप चाहें तो इस अनुपात में तीनों तेलों को मिक्स करके एक शीशी में भरकर रख लें।
अगर आप रात को तेल लगाकर सोना नहीं चाहती हैं तो आपको इस मिश्रण को शैंपू करने से 1 घंटा पहले लगाना है। यह आपके बालों के लिए एक मास्क का काम करेगा। जो सिर की त्वचा को पोषण देकर बालों की जड़ों को मजबूत बनाएगा। साथ ही ये तेल आपके बालों में नमी बनाए रखने का काम भी करेगा। इससे आपके बाल गिरने भी कम हो जाएंगे और नए बालों का उगना तेजी से शुरू हो जाएगा।
आयुर्वेद के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति के सिर में डैंड्रफ की समस्या शरीर में वात दोष यानी वायु बढ़ने के कारण होती है। अरंडी का तेल सिर की त्वचा के रोम छिद्रों के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर जाता है और वायु विकार को कम कर देता है और डैंड्रफ की समस्या को दूर करता है।