हरियाणा की मनोहर लाल सरकार (Manohar lal government) ने कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण पढ़ाई नहीं कर पाने वाले छात्रों (Students) को दूसरा मौका दिया है। राज्य में अब 9वीं और 11वीं कक्षा में फेल हुए 1,06,800 विद्यार्थियों को पास होने के लिए दूसरा मौका मिलेगा। सरकार ने सोमवार को रि-अपीयर परीक्षा (Re examination) की डेटशीट (date sheet) जारी कर दी है। 11वीं की ऑनलाइन परीक्षाएं 1 से 23 जुलाई तक अवसर एप के जरिये होंगी 9वीं की परीक्षाएं 3 से 23 जुलाई तक ली जाएंगी। पहले दोनों कक्षाओं के पेपर ऑफलाइन हुए थे। पढ़ाई तो ऑनलाइन (Online) हुई लेकिन पेपर ऑफलाइन होने पर 9वीं में 70,300 और 11वीं में 36,500 विद्यार्थी फेल हुए थे। इसे देखते हुए सरकार ने सहानुभूतिपूर्वक इन विद्यार्थियों को पास होने का एक और मौका दिया है। शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि स्कूल मुखिया फेल विद्यार्थियों का विवरण एमआईएस पोर्टल और ‘अवसर एप’ पर अपडेट करे
2021-06-28