#Haryana: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कदावर नेता भूपेंद्र सिंह हुडा की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी पर रेप का मामला दर्ज हुआ है। रोहतक शहर के महिला थाना में एक महिला ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के पीएसओ जितेंद्र के खिलाफ रेप करने की शिकायत दी है। पुलिस में महिला ने पीएसओ जितेंद्र के खिलाफ बहला फुसला कर रेप करने की शिकायत दी है। पुलिस ने धारा 376 के तहत पीएसओ जितेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस रेप की शिकायत मिलने के बाद जांच करने की बात कर रही है।
पुलिस ने पीड़ित महिला के मैजिस्ट्रेट के सामने बयान करवा दिए है। पीएसओ जितेंद्र हरियाणा पुलिस में एसआई के पद पर कार्यरत है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएसओ जितेंद्र हरियाणा के पूर्व मुख़्यमंत्री भूपिंदर हूडा की सुरक्षा मे तैनात है। डीएसपी गोरखपाल राणा ने बताया कि रोहतक महिला थाना में एक महिला ने पीएसओ जितेंद्र के द्वारा रेप करने की शिकायत दी है। इसी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। महिला के मैजिस्ट्रेट के सामने पेश कर बयान दर्ज करवा दिए है। महिला का मेडिकल करवाया जाएगा । मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी। इस रेप के मामले की गहनता से जांच की जाएगी।