#BanTwitter: भारत (India) के नक्शे से लद्दाख (Laddakh) और जम्मू कशमीर (Jammu-Kashmir) को हटाने पर ट्विटर इंडिया (Twitter India) के एमडी और इंडिया हेड मनीष माहेश्वरी (Twitter MD Manish Maheswari) के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। ट्विटर ने दूसरी बार जम्मू कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग देश दिखाया है।
मामले पर कल से ही पूरे देश में उबाल है। इसको देखते हुए खुर्जा के मोहल्ला मुरारी नगर निवासी एडवोकेट प्रवीण भाटी (Adv Praveen Bhati) ने सोमवार शाम कोतवाली पुलिस को शिकायत दी थी। जिसमें बताया था कि वह दोपहर तीन बजे अमेरिकी कंपनी ट्विटर के सोशल मीडिया प्लेटफार्म का प्रयोग कर रहे थे। जिसमें उन्होंने देखा कि भारत के नक्शे से जम्मू- कश्मीर और लद्दाख को अलग दिखाया गया है। जिससे उनके साथ-“साथ भारत के जनमानस की भावनाएं बुरी तरह से आहत हुईं हैं।
ये भी पढ़ें..
#TwitterBan: क्या सिर्फ माफी मांगकर बच जाएगी ट्विटर? | TheEkhabar.com
एडवोकेट भाटी का कहना है कि यह नक्शा अपने प्लेटफार्म पर लगाकर अमेरिकी कंपनी दुनिया को भ्रमित कर रही है। लिहाजा ट्विटर और उसके एमडी मनीष माहेश्वरी व इंडिया हेड अमृता त्रिपाठी इस षड़यंत्र में शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह देशद्रोही करतूत जानबूझकर की गई है।
कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी के मुताबिक शिकायत के आधार पर मनीष माहेश्वरी और अमृता त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी को अपनी वेबसाइट पर भारत का गलत नक्शा दिखाने के लिए आईपीसी की धारा 505 (2) और आईटी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया है। दरअसल ट्विटर ने पिछले साल भी चीन के साथ गलवान घाटी झड़प के बाद भी लद्दाख को चीन का हिस्सा दिखाया था। तब लिखित माफी के बाद ट्विटर को छोड़ दिया गया था। लेकिन अब दोबारा वहीं काम करके कंपनी ने साफ कर दिया है कि ना वो गलती थी और ना ही ये गलती है। लिहाजा कंपनी और उसके अधिकारियों पर FIR हो गई है। ख़ास बात ये है कि उत्तर प्रदेश में कंपनी के खिलाफ ये दूसरी FIR है।