#DelhiPolice: दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर FIR दर्ज कर ली है। राष्ट्रीय बाल आयोग की शिकायत पर दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने पास्को एक्ट के तहत ये मामला दर्ज किया है। दरअसल ट्विटर पर अल्ट न्यूज के मो. जुबैर ने एक बच्ची की फोटो शेयर की थी। जिसपर काफी लोगों ने भद्दे कमेंट भी किए थे। साथ ही उस बच्ची को रेप की धमकी भी दी गई थी। इसको लेकर मो. जुबैर पर तो पहले ही एफआईआर हो चुकी थी। लेकिन लगातार कहने के बाद भी अमेरिकी कंपनी ट्विटर ने इन कमेंट्स को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से नहीं हटाया था। इसपर बाल आयोग ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस में कई महीनों पहले की थी। लेकिन मामले की जांच के बाद अब पुलिस ने इसपर मामला दर्ज कर लिया है।
2021-06-29