#WestBengal: पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा का जायजा लेने गई नेशनल ह्युमन राइट कमीशन (NHRC)की टीम को भी दंगाइयों ने बक्शा नहीं है। जादवपुर पहुंची इस इस टीम पर भी हमला हो गया है। पश्चिम बंगाल से हिंदुओं के घर जलाने और हिंदु महिलाओं के साथ रेप की घटनाओं के बाद वहां पुलिस इन मामलों में एफआईआर दर्ज नहीं कर रही थी। लिहाजा NHRC की टीम वहां लोगों से बात करने और स्थिति का जायजा लेने गई थी। लेकिन इस टीम पर भी पत्थर बरसाए गए। लाठियां चलाई गई।
NHRC टीम के सदस्य के तौर पर टीम में शामिल नेशनल माइनोरिटी कमीशन के वाइस चेयरमैन आतिफ रशीद ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने इसपर जो कमेटी बनाई थी, उसके नाते हम यहां स्थिति देखने आए थे। 40 से ज्य़ादा घरों को तोड़ दिया गया है। यहां से मानवाधिकार उलंघघन की लगातार शिकायतें आ रही थी। काफी मामले कोलकाता हाईकोर्ट में भी पेंडिंग है। इनके बाद हमने यहां का दौरा करने का फैसला लिया था। इसके बारे में स्थानीय डीएम और पुलिस को सूचित किया गया था। लेकिन जब हम यहां पहुंचे तो हमारे ऊपर भीड़ ने हमला कर दिया। इतनी भीड़ हमें मारने पहुंची है। लेकिन स्थानीय पुलिस और प्रशासन का कोई आदमी यहां नहीं है।
NHRC की टीम ने इसका बकायदा विडियो भी बनाया है।
इस दौरान टीम ने पाया कि जिन इलाकों से बीजेपी को वोट हुआ था, वहां पर बिजली के कनेक्शन, पानी के कनेक्शन काट दिए गए हैं। साथ ही लोगों से बकायदा लिखवाकर लिया जा रहा है कि वो आगे कभी बीजेपी को वोट नहीं देंगे।