कांग्रेस ने प्रीतम सिंह (Preetam Singh) केे नाम पर मोहर लगा दी। दिवंगत नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश (Indra Heridesh) के निधन के बाद कांग्रेस में लगातार नेता प्रतिपक्ष (Leader of opposition) को लेकर खेमेबाजी चल रही थी। ऐसे में सभी लोग दिल्ली भी गये लेकिन वहां माहौल ऐसा हो गया कि निर्णय नहीं निकल सका। जिसके बाद कांग्रेस हाईकमान पर नेता प्रतिपक्ष के चयन का जिम्मा छोड़ दिया गया। सोमवार से चले मंथन में आखिरकार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बाजी मारी दी और उन्हें नेता प्रतिपक्ष चुन लिया गया।
नेता प्रतिपक्ष बनाने को लेकर कांग्रेस में गुटबाजी साफ दिखी। पूर्व सीएम हरीश रावत समेत कई नेताओं ने पूरा जोर लगाया लेकिन प्रीतम सिहं मैदान मार ले गये। नया नेता प्रतिपक्ष मिलने के बाद अब कांग्रेस के सामने विधानसभा चुनाव 2022 एक बड़ी चुनौती होगीं जहां गुटबाजी हावी न हो।
2021-06-29