#ForceConversion: जम्मू कश्मीर में दो सिख लडकियों को उठाकर उनको मुसलमान बनाकर शादी करने अपहरण कर जबरन धर्म परिवर्तन करवाने वाले मामले लगातार उत्तर प्रदेश में पाए जा रहे हैं। जहां एक ओर मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में सिख लड़की अमनदीप कौर (Amandeep Kaur) को डरा धमका कर मुसलमान बनाया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) जिले में भी हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर और दुबई ले जाने का सपना दिखाकर उसको कलमा पढ़वाया गया और उसका जबरदस्ती निकाह पढ़वाया गया।
दोनों मामले संज्ञान में आते ही योगी सरकार ने तुरंत दोनों लव जेहादियों को गिरफ्तार करवाकर जेल भेज दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में बारी खुशी है। ख़ासकर लड़की के परिवार ने पुलिस को धन्यवाद दिया है। मुजफ्फर नगर में सिख लड़की अमनदीप कौर का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर उसका नाम जन्नत कुरैशी करवा दिया। फिर इसी आधार पर उससे निकाह कर लिया। खतौली के इस मामले में उस्मान ने अपने भाई नदीम के साथ मिलकर फर्जी सर्टिफिकेट तैयार करवाए थे। पुलिस के मुताबिक, अमनदीप कौर को उस्मान ने पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर पीड़िता का यौन शोषण भी किया। इसके बाद उसको मुसलमान बनाने की कोशिश के दौरान पकड़ा गया।
पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्मपरिवर्तन अध्यादेश 2020 की धारा 3 और 5 (1) के तहत उस्मान और उसके भाई नदीम पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इन दो आरोपियों में से पुलिस ने उस्मान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस उस्मान का भाई नदीम फिलहाल फरार हो गया है। इन दोनों के खिलाफ खुद अमनदीप कौर ने मामला दर्ज कराया था।
पीलीभीत में भी बहलाकर मुसलमान बनाया
यूपी एटीएस ने धर्मांतरण गिरोह को ही पकड़ लिया है। पीलीभीत (Pilibhit) जिले में एक हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर और दुबई ले जाने का सपना दिखाकर उसको हिंदु से मुसलमान बनाने की कोशिश की गई। जब लड़की की मां ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। युवती की मां की शिकायत पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ धारा 420 व विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र का है। यहां एक महिला का आरोप है कि साल 2016-17 में उसकी पुत्री सेंट जोसफ स्कूल पूरनपुर में पढ़ती थी। पढ़ाई के दौरान उनकी बेटी की जान-पहचान मोहल्ला साहूकारा के रज्जु हसन से हुई। रज्जु हसन रोज उसका पीछा करते-करते स्कूल जाता था। इस दौरान दोनों की नजदीकी बढ़ गई। रज्जु हसन ने उनकी बेटे से कहा कि तुमसे निकाह करके तुम्हें दुबाई लेकर चलूंगा और वहां मौज की जिंदगी जिएंगे।