#HaryanaHealth: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट ‘डेल्टा प्लस’ का अभी तक एक ही मामला सामने आया है। इसके साथ ही, सरकार ने शत-प्रतिशत कांटेक्ट ट्रेसिंग के आदेश दिए हैं। पीजीआई रोहतक में जीनोम टेस्ट की लैब लगाने के लिए भी आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जितने भी आरटीपीसीआर टेस्ट हो रहे हैं, उनके जीनोम टेस्ट भी करवाए जा रहे हैं। वही रोहतक पीजीआई माइक्रोलोजी ,व बायोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ अपर्णा ने बताया कि प्रदेश के मरीजों के टेस्ट और अधिक अच्छे होंगे।
गौरतलब है कि जीनोम टेस्ट के लिए दिल्ली में ही एक लैब है जिसमें जल्दी नंबर नहीं आता है। उन्होंने कहा कि जीनोम टेस्ट करवाएंगे तो पता चलेगा कि डेल्टा प्लस वेरिएंट है या नहीं है। वहीं दूसरी ओर, प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 87 नये पॉजिटिव केस सामने आए हैं और इस अवधि में 14 लोगों की मौत हुई है।
वही रोहतक पीजीआई माइक्रोलोजी ,व बायोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ अपर्णा ने बताया कि प्रदेश के मरीजों के टेस्ट और अधिक अच्छे होंगे। आने वाले दिनों में इस मसीन से मरीजों को फायदा होगा और हर बीमारी का पता लग सकेगा।
प्रदेश में संक्रमण की वजह से अभी तक 9 431 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1437 रह गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 131 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। राज्य में अभी तक मिले 7 लाख 68 हजार 639 मरीजों में से 7 लाख 57 हजार 771 ठीक हो चुके हैं। राज्य में अभी तक 88 लाख 50 हजार 529 लोगों को कोरोना वैक्सीन के इंजेक्शन लग चुके हैं।