#CoronilKit:बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद द्वारा बनाई गई कोरोनिल किट खरीदने के हरियाणा सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। इस मामले में फरीदाबाद निवासी युवक अभिजीत सिंह द्वारा दायर याचिका में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड द्वारा निर्मित कोरोनिल किट को अवैज्ञानिक बताते हुए इसकी खरीद और वितरण पर रोक लगाने की मांग की गई थी।
याचिकाकर्ता के अनुसार वैक्सीन, ऑक्सीजन प्लांट, आक्सीजन कंसंट्रेटर/सिलेंडर, एंटीबायोटिक्स, पैरासिटामोल, कफ सिरप, विटामिन-सी की तत्काल आवश्यकता है, न कि अवैज्ञानिक कोरोनिल किट की। याचिका में याचिकाकर्ता ने स्वास्थ्य विभाग को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाह से काम करने का निर्देश देने की भी मांग की गई थी। हरियाणा सरकार एक लाख कोरोनिल किट खरीदेगी और इसे कोविड रोगियों को मुफ्त में वितरित करेगी। हरियाणा सरकार इन कोरोनिल किट पर 2.5 करोड़ रुपए खर्च करेगी। याचिका में सरकार के निर्णय पर रोक लगाने की मांग की गई थी।