Haryana:रोहतक में ट्रिपल तलाक का पहला मामला सामने आया है। कच्चा बेरी रोड की एक विवाहिता को उसके पति व ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। साथ ही उसका यौन उत्पीड़न भी किया। सिटी पुलिस ने इस संबंध में पति सहित चार के खिलाफ केस दर्ज किया है अब पीड़िता ने लिखित में सिटी थाने में शिकायत दी है कि उसे घर से निकालते समय तीन बार तलाक भी कहा गया था कानूनी राय लेकर पुलिस ने केस में मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण कानून 2019 के तहत भी धाराएं जोड़ी हैं।
पुलिस के मुताबिक रोहतक की युवती ने शिकायत दी थी कि उसका विवाह 2017 में दिल्ली में हुआ था। शादी के बाद से उसे तंग किया जा रहा था। न केवल मारपीट की जाती, पति बिना सहमति के संबंध भी बनाता था जेठ व ससुर भी तंग रखते थे मामले की सूचना पुलिस को दी पीड़िता के भाई ने बताया कि उसकी बहन ने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन दो माह तक पुलिस ने मेडिकल तक नहीं करवाया अब 17 जून को सिटी थाने में दहेज उत्पीड़न, छेड़छाड़, अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया गया। इसके बाद 21 जून को पुलिस ने मेडिकल करवाया। भाई का कहना है कि डॉक्टरों ने बताया कि मेडिकल वारदात के दो दिन के अंदर होना चाहिए था।
युवती के भाई ने बताया कि उसकी बहन ने पहले जो शिकायत दी थी, उसमें तीन बार तलाक कहने की बात नहीं लिखी थी, क्योंकि वह डरी हुई थी। अब मंगलवार को सिटी थाने में लिखित में तीन बार तलाक कहने की शिकायत दी है।
महिला की शिकायत पर पहले दहेज उत्पीड़न, छेड़छाड़, अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न व मारपीट का मामला दर्ज हो चुुका है। अब महिला ने तीन बार तलाक कहने की शिकायत दी है। कानूनी राय लेकर मामले में मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण कानून 2019 भी जोड़ दिया गया है।