#Bishnoi: कांग्रेस नेता भव्य बिश्नोई ने अदाकारा महरीन पीरजादा के साथ तोड़ी सगाई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पोते और कांग्रेस नेता भव्य बिश्नोई ने महरीन पीरजादा से अपनी सगाई तोड़ दी है। भव्य बिश्नोई ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है। आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य की करीब तीन माह पहले महरीन के साथ सगाई हुई थी।
भव्य बिश्नोई की सगाई का मामला काफी चर्चाओं में रहा था। बिश्नोई समाज के लोगों ने इसका विरोध किया था। सोशल मीडिया पर भी काफी कमेंट किए गए थे। इन सभी विरोध के बीच भव्य ने 13 मार्च 2021 को राजस्थान के जयपुर में अलीला फोर्ट में सगाई की थी। इस कार्यक्रम में कुछ चुनिंदा लोग ही शरीक हुए थे। अब करीब तीन महीने बाद दोनों ने अपनी अलग अलग राह अपना ली है। दोनों ने सगाई को खत्म करने का एलान किया है। महरीन पंजाब के बठिंडा की रहने वाली हैं और मॉडलिंग करती हैं। कुछ फिल्मों में भी वह काम कर चुकी हैं