#BoxerAmitPanghal: दुनियाभर में अपने मुक्कों के लिए मशहूर भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल के साथ एक फ्रॉड हो गया है। बेशक मामला सिर्फ 70 रुपये का है। लेकिन बात धोखेबाज़ी की है। दरअसल दुनिया के मशहूर मुक्केबाज अमित पंघाल की गाड़ी का टोल टैक्स कट गया, वो भी तब गाड़ी घर में ही खड़ी थी और अमित ओलंपिक के लिए ट्रेनिंग के लिए इटली गए हुए हैं।
दरअसल अमित पंघाल रोहतक के गांव मायना के निवासी हैं। उनके पास फार्च्यूनर गाड़ी है। टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों को लेकर भारतीय बाक्सरों को भारतीय बाक्सिंग संघ ने इटली में ट्रेनिंग के लिए भेज रखा है। 10 जुलाई तक अमित इटली में ही रहेंगे। इसके बाद सीधे ओलंपिक में भाग लेने के लिए टोक्यो जाएंगे। इससे पहले दुबई में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में भाग लेने गए थे।
अमित की गाड़ी घर पर ही लंबे समय से खड़ी हुई है। परिवार के अन्य किसी सदस्य ने भी गाड़ी को घर से बाहर नहीं निकला है। ऐसे में उनके मोबाइल पर टोल टैक्स कटने का मैसेज आया। एक बार तो उन्होंने सोचा कि गाड़ी कहीं चोरी तो नहीं हो गई है, जिससे मानेसर में टोल टैक्स कट गया।मैसेज देखकर एक बार तो बेहद आश्चर्य हुआ क्योंकि गाड़ी को उनके घर पर खड़ी थी। स्वजनों से संपर्क किया तो गाड़ी घर पर ही होने की जानकारी मिली। अब उनको इस बात का संशय है कि आखिर गाड़ी घर से निकले बिना ही टैक्स कैसे कट गया। अमित के पिता बिजेंद्र सिंह ने बताया कि इस बारे बताया कि ऐसा कैसे हो सकता है कि गाड़ी घर में खड़ी हो और टोल टैक्स कट जाए।
मामला सिर्फ कुछ रुपये का नहीं है। बल्कि इस बात का है कि ऐसे कितने ही लोगों का टोल टैक्स कट जाता होगा और थोड़े पैसे के चक्कर में कोई शिकायत नहीं करता होगा। इसलिए अब वो इस मामले को लेकर वे कानून के जानकारों से सलाह ले रहे हैं। ताकि आगे की कार्रवाई कर सकें।