रोहतक कोरोना की तीसरी लहर से पहले स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिले में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। सामान्य अस्पताल में प्लांट लगने के साथ ही यहां के सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा मुहैया करा दी गई है। महम, सांपला व कलानौर में भी प्लांट लगाने का काम जारी है। पीजीआई में भी दो प्लांट लग गए हैं। दो और प्लांट लगाने की प्रक्रिया जारी है।
कोरोना महामारी की तीसरी लहर का बच्चों पर भारी पड़ने का अंदेशा जताया जा रहा है। इस खतरे को भांपते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान पीजीआई में दस हजार लीटर क्षमता वाले चार ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने हैं। PGI की MS डॉ पुष्पा दहिया के मुताबिक रोहतक इनमें से दो प्लांट लग गए हैं, जबकि दो को लगाने की तैयारी है। यही नहीं, जिले के सामान्य अस्पताल समेत चार स्थानों पर भी मरीजों की सुविधा के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने हैं। इनमें से सिविल अस्पताल में प्लांट लग चुका है। महम, सांपला व कलानौर में प्लांट लगाने की तैयारी है। निजी कंपनी व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से यह प्रयास किया जा रहा है
वही कोरोना महामारी की तीसरी लहर का बच्चों पर भारी पड़ने का अंदेशा जताया जा रहा है। प्रदेश की एक मात्र पीजीआई में बच्चो के लिए अलग से बेड व अन्य जरूरी मशीन लगाई गई है ताकि आने वाले दिनों में कोई दिक्कत ना हो ,वही मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना होने का दावा रोहतक पीजीआई कर रही है