#JammuKashmir: कोरोना की वजह से इस बार भी पवित्र अमरनाथ यात्रा दोबारा रद्द कर दी गई है। हर साल लाखों अमरनाथ यात्रियों की श्रद्धा को देखते हुए बाबा बर्फानी के भक्तों को लाइव दर्शन और आरती के साथ साथ अब घर बैठे बाबा का प्रसाद भी मिल पाएगा। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ने श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की कई ऑनलाइन सेवाओं का शुभारंभ किया, इनमें से घर बैठे प्रसाद पानी की सुविधा भी शुरू हुई है।
दरअसल, कोविड के कारण बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा पहुंचकर उनके दर्शन करने में असमर्थ लाखों भक्तों के लिए श्राइन बोर्ड लाइव दर्शन, हवन और प्रसाद सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। भक्त अपनी पूजा, हवन और प्रसाद ऑनलाइन बुक कर सकते हैं और पवित्र गुफा के पुजारी इसे भक्त के नाम पर प्रसाद चढ़ाएंगे और प्रसाद बाद में भक्तों के घर तक पहुंचाया जाएगा।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की नई ऑनलाइन सेवाएं दुनिया भर में भगवान शिव के भक्तों को पूजा और हवन करवाएंगी। उन्होंने कहा कि इस पहल के माध्यम से भक्तों के लिए ऑनलाइन प्रसाद बुकिंग सेवा का भी विस्तार भी किया गया है।
दूसरी ओर, बोर्ड के सीईओ नीतीश्वर कुमार ने कहा कि हम 48 घंटे के भीतर प्रसाद भेजने के लिए डाक विभाग के साथ टाइ अप कर चुके हैं। इस पोर्टल को श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, जम्मू-कश्मीर की मदद से डेवलप किया है।
नीतीश्वर कुमार ने कहा कि, श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड भक्तों के लिए वर्चुअल पूजा, नाम से वर्चुअल हवन (दर्शन के साथ) और ऑनलाइन प्रसाद बुकिंग सहित ऑनलाइन सेवाओं का आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सेवाओं को 6 जुलाई से वर्चुअल पूजा के लिए 1100 रुपये का भुगतान करके, 1100 रुपये प्रसाद बुकिंग के लिए (अमरनाथ जी के 5 ग्राम चांदी के सिक्के के साथ), 2100 रुपये प्रसाद बुकिंग के लिए (अमरनाथ जी के 10 ग्राम चांदी के सिक्के के साथ) और 5100 रुपये में विशेष हवन कराया जा सकता है।
अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट के जरिए बुक ऑनलाइन पूजा/हवन/प्रसाद लिंक पर क्लिक करके या फिर बोर्ड के मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से भी ऐसा किया जा सकता है। नीतीश्वर ने कहा कि पूजा या हवन पवित्र गुफा पुजारी द्वारा गुफा मंदिर में मंत्रों और श्लोकों के जाप के साथ भक्त के नाम और गोत्र का उच्चारण के साथ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भक्तों को जियो मीट (JioMeet) एप्लिकेशन के माध्यम से एक ऑनलाइन कमरे में जाने दिया जाएगा, जिसमें उनके नाम पर एक विशेष आभासी पूजा और पवित्र बर्फ लिंगम के दर्शन कराए जाएंगे। श्राइन बोर्ड ने पहले ही टीवी और डिजिटल दोनों प्लेटफार्मों पर भगवान शिव की पवित्र गुफा से सुबह और शाम की आरती के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की है। इसी के तहत प्रसार भारती के दूरदर्शन और पीबीएनएस पर आरती का हर रोज लाइव प्रसारण किया जाता है।