#WaterCrisis:घर घर राशन पहुंचाने के मुद्दे पर लड़ने वाले केजरीवाल पानी के मुद्दे पर हुए गायब

#ArvindKejriwal: दिल्ली में घर घर राशन पर शोर मचाने वाले अरविंद केजरीवाल से अब घर घर पानी पहुंचाने की मांग होने लगी है। दरअसल इन दिनों पूरी दिल्ली (Delhi | TheEkhabar.com) में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। उधर दूसरी ओर मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनके कोर टीम पंजाब और उत्तर प्रदेश के चुनावों में व्यस्त है। ऐसे में दिल्ली बीजेपी (https://www.bjp.org/) ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर जोरदार हमला बोला है। केजरीवाल को लेकर दिल्ली बीजेपी ने जहां जगह जगह प्रदर्शन किए हैं। वहीं अरविंद केजरीवाल से घर घर पानी पहुंचाने की योजना चलाने की भी मांग की है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल सरकार ने केंद्र से मिलने वाले फ्री राशन को घर घर पहुंचाने को लेकर बड़े सारे सवाल केंद्र सरकार पर खड़े किए थे।

दिल्ली में इन दिनों दक्षिणी दिल्ली जीके, खानपुर, देवली रोड़, संगम विहार, तुगलकाबाद, छत्तरपुर, महरौली, वसंत कुंज, पालम, पटेल नगर राजौरी गार्डन और बड़े सारे इलाकों में पानी नहीं पहुंच रहा है। हालात ये है कि टैंकरों की सप्लाई भी कई कई दिनों में हो रही है। लोगों की पानी को लेकर आपस में लड़ाइयां चल रही है। दूसरी ओर दिल्ली सरकार के विधायक टैंकरों की सप्लाई उन इलाकों में ही करवा रहे हैं, जहां उनके वोटर हैं। ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली में एक बहुत बड़ा पानी का संकट चल रहा है।

दिल्ली बीजेपी ने इन मुद्दों को लेकर झंडेवालान स्थिति दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के मुख्यालय पर धरना दिया। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया नहीं करा सकते तो उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

गुप्ता ने प्रदर्शनकारियों को कहा कि, ‘‘शहर की आधी से ज्यादा कालोनियां और बस्तियों को पानी नहीं मिल रहा है। केजरीवाल को जवाब देना चाहिए कि जब उनकी सरकार 93परसेंट कालोनियों में पाइपलाइन बिछाने का दावा करती है तो फिर लोगों को पानी को नहीं मिल पा रहा।’’

दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दावा किया कि आप सरकार चौबीसों घंटे पानी की आपूर्ति करने का वादा कर सत्ता में आई थी लेकिन लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता आदित्य झा के मुताबिक जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घर घर राशन पहुंचाने के लिए इतने उतावले थे तो घर घर पानी पहुंचाने की घोषणा से क्यों बच रहे हैं। वो कहते रहे हैं कि सबको पानी मिलेगा। लेकिन झुठ बोलते हैं। दिल्ली वालों ने सात साल से एक मुख्यमंत्री बिठाया हुआ है, जोकि दिल्ली वालों को पानी नहीं पहुंचा पा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *