- लंबे समय से कोरोना और अन्य मामलों पर चुप्पी साधने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा अचानक खट्टर सरकार के खिलाफ बयान देने लगे हैं। दरअसल कुमारी शैलजा और हुड्डा के बीच चल रही तनातनी के बीच हुड्डा पर खट्टर सरकार के खिलाफ चुप्पी लगाने का आरोप लगता रहा है। इसको देखते हुए लंबे समय के बाद हुड्डा ने हरियाणा सरकार के खिलाफ खुलकर बयान दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कोरोना वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार और वैक्सीन किल्लत पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि हर रोज़ हरियाणा के विभिन्न जिलों से कोरोना वैक्सीन की खत्म के करीब होने की ख़बरें आती हैं। कई जगह वैक्सीनेशन सेंटर पर पुलिस बुलाने तक की नौबत आ रही है, बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाने पहुँच रहे लोगों को वैक्सीन न होने से मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। विपक्ष और मीडिया लगातार सरकार को वैक्सीन की कमी के बारे में चेता रहे हैं। लेकिन प्रदेश सरकार अपने ढुलमुल रवैये को छोड़ने को तैयार ही नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने पिछले 7 सालों में राज्य में एक भी नया सरकारी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज नहीं बनाया है। परेशानी के बाद भी नये डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ की भर्ती नहीं की जा रही है। साथ ही अस्पतालों, PHC, CHC में चिकित्सीय उपकरण व अन्य सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में भी कोई काम नहीं हो रहा।
इससे पहले हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा तो हरियाणा की बीजेपी सरकार के खिलाफ लगातार बयान देती थी। लेकिन भूपेंद्र हुड्डा ऐसा कम ही करते थे। अगर कई बार बयान देते भी थे तो बहुत ही हल्के बयान सामने आते थे। लेकिन अब कांग्रेस अध्यक्ष पद की लड़ाई को देखते हुए हुड्डा भी मनोहर सरकार के खिलाफ मुद्दों को उठाने में लग गए हैं।