#Covid19- देश में कोरोना (Corona | TheEkhabar.com) का कहर एक बार फिर बढ़ने लगा है। लोगों की लगातार लापरवाही की वजह से कोरोना से होने वाली मौतों में इजाफा हुआ है। बीते 24 घंटों में कोरोना से 12सौ लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
कोरोना को लेकर हो रही लापरवाही के नतीजे अब सामने आने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक (https://www.mohfw.gov.in/) नौ दिनों तक कोरोना से मरने वालों की संख्या एक हज़ार से नीचे रहने के बाद अब एक बार फिर कोरोना के मौत का आंकड़ा एक हज़ार को पार कर 12सौ तक पहुंच गया है। इस बीच केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं हो रही है। दोनों ही राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या अभी भी 10 हज़ार रोजाना के आसपास रह रही है। दूसरी ओर देश में नए वैरिएंट के मरीजों के मिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। जहां उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में कोरोना के नए वेरिएंट लैंब्डा के मरीज मिले हैं। वहीं डेल्टा प्लस के मरीज भी मिल रहे हैं।
दरअसल जैसे ही कोरोना के मरीज कम होना शुरू हुए थे, तो बाज़ारों और हिल स्टेशन पर लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। हालात ये हो गए थे कि उत्तराखंड और हिमाचल के सभी प्रमुख हिल स्टेशनों पर लोगों को होटल मिलना तक मुश्किल हो रहा था। सड़कों पर भारी भीड़ थी। मसूरी के कैप्टिन फॉल पर बड़ी संख्या में लोगों के नहाने की तस्वीरें सामने आ रही थी।
खुलेंगे स्कूल
गुजरात, हरियाणा और दूसरे कई राज्यों ने स्कूल खोलने का फैसला किया है। जहां गुजरात सरकार ने 15 जुलाई से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोलने का ऐलान किया है। वहीं हरियाणा में भी 16 जुलाई से स्कूल खुल जाएंगे। कोराना के घटते प्रकोप को देखते हुए हरियाणा सरकार ने ये फैसला लिया। फैसले के मुताबिक स्कूलों में 9 से 12वीं तक की कक्षाएं लगेंगी। वहीं एक सप्ताह बाद स्थिति को देखकर 6 से 8वीं की कक्षाएं शुरु की जा सकती हैं।