#Maruti: हरियाणा के सोनीपत में एक ओर प्लांट लगाएगी मारुति

#Haryana: मारुति-सुजुकी कंपनी हरियाणा में एक और बड़ा प्लांट स्थापित करने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी ने सोनीपत जिले के खरखोदा में 900 एकड़ से ज्यादा जमीन हरियाणा सरकार से मांगी है। उधर कंपनी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने भी कहै है कि कंपनी अपनी गुरूग्राम यूनिट को हरियाणा के दूसरे इलाके में ले जाना चाहते हैं। इसमें कंपनी 18 हज़ार करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के मारुति को लेकर लगाए आरोपों के सवाल पर कहा कि सुरजेवाला के आरोप तथ्यों से परे है और मारुति हरियाणा में लगा अपना कोई भी प्लांट शिफ्ट नहीं कर रहे है। 

डिप्टी सीएम ने कहा कि अगले दो माह में हरियाणा में बड़े निवेश की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों मारुति-सुजुकी कंपनी से जुड़े वरिष्ठ प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उनकी बैठक हुई थी। उन्होंने कहा कि मारुति-सुजुकी ने खरखोदा में अपना प्लांट लगाने के लिए एचएसआईआईडीसी से जमीन की मांग की है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गाड़ियों के उत्पादन के लिए 800 एकड़ से ज्यादा और बाईक उत्पादन के लिए 100 एकड़ से ज्यादा जमीन सुजुकी कंपनी ने मांगी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार एटीएल और फ्लिपकार्ट की तरह आने वाले दिनों में हरियाणा की धरती पर मारुति कंपनी के भी एक विशाल प्लांट की नींव रखने का कार्य करेगी।

साथ ही उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नई ई-व्हीकल पॉलिसी के तहत भी निस्सान, हुंडई जैसी विदेशी कंपनियां जो देश में प्लांट लगाने में रुचि रखती है, उन्हें हरियाणा में निवेश करवाने का सरकार का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि इसको लेकर दो बड़ी व्हीकल की बैटरी बनाने वाली कंपनियों से सरकार की चर्चा भी हुई है। वहीं दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद प्रदेश राजस्व में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि मजबूत मॉनिटरिंग सिस्टम व नई एक्साइज पॉलिसी का लाभ मिला है और इस बार करीब 17 प्रतिशत आबकारी राजस्व बढ़ा है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आने वाले दिनों में सरकार इस राजस्व रिकार्ड वृद्धि को और बढ़ाने का प्रयास करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *