#PopulationControl: राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने किया जनसंख्या कानून का समर्थन

#YogiAdityanath: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के जनसंख्या नियंत्रण कानून के ड्राफ्ट के बाद अब राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने भी जनसंख्या नियंत्रण कानून का समर्थन किया है। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है। डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि ‘हम दो हमारे दो’ के दिन गुजर गए हैं। अब तो ‘एक ही बच्चे अच्छे’ हैं। शर्मा ने यह कहा है कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए अगर भारत सरकार कानून बनाएगी तो हम उसको मानेंगे।

हालांकि इस्लामिक सुन्नी मदरसा दारुल उलूम देवबंद ने उत्तर प्रदेश सरकार के जनसंख्या नियंत्रण कानून का कड़ा विरोध किया है। दारुल उलुम ने कहा कि इस बिल से समाज के सभी वर्गों को नुकसान होगा।

मदरसे के कुलपति कासिम नोमानी ने इसे मानवाधिकारों का उल्लंघन कहा है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के इस बिल से दो से अधिक बच्चों वाले परिवारों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल सकेंगी। जिन लोगों के दो से अधिक बच्चे होंगे वो स्थानीय स्तर पर चुनाव नहीं लड़ पाएँगे। न ही सरकारी नौकरियों में प्रमोशन मिलेगा और न तो कोई सब्सिडी मिलेगी।

इससे पहले इस कानून के ड्राफ्ट को लेकर जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इसको ठीक नहीं बताया था। वहीं वीएचपी भी इस ड्राफ्ट से खुश नहीं है। हालांकि देश की आबादी 139 करोड़ हो चुकी है और फिलहाल बिजली, पानी, खाने और ट्रांसपोर्ट जैसी सुविधाओं पर आबादी का दबाव साफ दिख रहा है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *