#Terrorist: आतंकवादियों के खिलाफ सफाई अभियान, 9 दिनों में 24 आतंकवादी ढेर

#JammuKashmir: सुरक्षाबलों ने जम्मू कशमीर में अपने अभियान तेज़ कर दिए हैं। हालात ये है कि पिछले 9 दिनों 16 बार आतंकवादियों को घेरा जा चुका है। आज सुबह श्रीनगर के आलमदार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मारे गए हैं। सुरक्षाबल पिछले 9 दिनों 24 आतंकियों को मार गिरा चुकी है। इलाके में सुरक्षाबल आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सर्च ऑपरेशन चला रहे है।

https://twitter.com/i/status/1415871751930540032

सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों पर फायरिंग शुरू करने से पहले उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था। परंतु उन्होंने हथियार डालने से इंकार कर दिया और सुरक्षाबलों पर फाइरिंग शुरू कर दी।  पुलिस के अनुसार सेना को श्रीनगर के दनमार इलाके में स्थित आलमदार कालोनी में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एसओजी, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने आलमदार कालोनी में घेरा डाल दिया। सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू करने से पहले आतंकियों को कई बार आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, परंतु जब आतंकवादियों की ओर से ने भी गोली चालू हो गई। करीब चार से पांच घंटे तक दोनों तरफ से गोलाबारी होती रही। बाद में सेना ने दोनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया। हालांकि इलाके में और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबलों ने आलमदार इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।

आइजीपी कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक दोनों आतंकी स्थानीय हैं। ये दोनों लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित थे। अभियान के पूरा होने तक प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट सेवा बंद रखी हुई है।

पिछले कुछ दिनों से सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ अपने अभियान को काफी तेज कर दिया है। पिछले 9 दिनों के भीतर घाटी में यह घाटी में 16वीं मुठभेड़ थी। इन मुठभेड़ों में अभी तक 24 आतंकियों को मारा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *