हरेला के पावन पर्व पर जिले के कई क्षेत्रों में रोपे गये पौधें।
बैंजी गॉव बनाया गया त्रिफला वन जिलाधिकारी ने रोपा पौधा।
रिर्पोट- हरेन्द्र नेगी
– जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैंजी गांव पहुंचकर ग्रामीणों के साथ हरेला पर्व मनाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों सहित समस्त जनपदवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए अपील करते हुए कहा कि बंजर हो रही जमीन पर अधिकाधिक पौधे रोपे जाएं।
बीओं- हरेला पर्व के अवसर पर बैंजी गांव पहुंचे जिलाधिकारी ने बताया कि यहां पर त्रिफला वन स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि हरेला पर्व को लेकर सभी को जागरुक होने की आवश्यकता है। कहा कि पलायन के चलते बंजर हो रही जमीनों में अधिकाधिक फलदार व छायादार वृक्षों का रोपण किए जाने से स्थानीय स्तर पर आर्थिकी के अवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे। साथ ही ग्रामीणों से विभागीय स्तर पर संचालित हो रही योजनाओं से लाभान्वित होने की अपील की। मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने ग्रामीणों से पर्यावरण के प्रति जागरुक होने की अपील की। इससे पूर्व बैंजी गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों का फूल मालाओं व स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया।
2021-07-16