राजस्थान के कद्दावर नेता सचिन पायलेट उत्तराखंड पहुंचे हैं। उत्तराखंड पहुंचने पर पायलेट ने जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। दिन में 12 बजे वो उतराखंड पहुंचे जहां पहले उन्होंने उत्तराखंड के कार्यकत्ताओं से मुलाकात की। बाद में उन्होंने पत्रकरों से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के नाम पर जनता को लूट रही है। उन्होंने कहा कि जब पेट्रोल डीजील की कीमते बढ़ती है तो आम लोगों के जेब पर दबाव पड़ता है। सरकार लोगों की जेब पर डाका डाल रही है।
बता दें कि सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर कई सवाल भी खड़े किए. सचिन पायलट ने डीजल-पेट्रोल के दामों का साल 2014 से पहले और वर्तमान की तुलना करते हुए आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार लगातार लोगों की जेबों में डाका डाल रही है. उन्होंने कहा कि साल 2014 से पहले क्रूड ऑयल का दाम वर्तमान समय से काफी महंगा था. बावजूद इसके उस वक्त डीजल-पेट्रोल के दाम कम थे. लेकिन, आज क्रूड ऑयल के दाम कम हैं. बावजूद इसके डीजल-पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं.