Monsoon : मानसून की पहली ही झमाझम बारिश में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पानी-पानी हो गई है। रविवार रात से जारी लगातार बारिश के बाद हुए जलभराव के चलते दिल्ली-एनसीआर में 100 से अधिक सड़कें डूब गईं तो घरों और दुकानों में पानी भर गया है।
दिल्ली में भारी जलभराव को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। पहले दिल्ली में पीने के पानी तक के लाले पड़ गए थे और मुख्यमंत्री और उनकी टीम पंजाब, उत्तराखंड और गोवा चुनाव की तैयारियों में बिजी थे। अब पहली बारिश पड़ते ही दिल्ली में सड़कों से लेकर कॉलोनियों तक में पानी भर गया है। दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि दिल्ली की 90% सड़कें पीडबल्यूडी के तहत आती है और PWD का काम है गाद निकाल कर जलभराव ना होने दे। हर साल यही होता है, लेकिन आप अपना काम नहीं करते है, लिहाजा पूरी दिल्ली पानी पानी हो गई है।
कल रात से दिल्ली में चल रही बारिश से हालात यह बन गए हैं तो घरों के अंदर पानी भरने बाद परिवार के लोग सड़कों पर आ गए हैं। दिल्ली के अलावा हापुड़, फरीदाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली के कई इलाकों में बंद दुकानों में भी पानी भर गया है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में बारिश ने बुरा हाल कर दिया है।
बता दें कि दिल्ली और इससे सटे इलाकों में रविवार रात से ही रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। इसकी वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है। इसके चलते कई रास्ते बंद हो गए हैं। दिल्ली यातायात विभाग ने कई रूटों को डायवर्ट कर दिया है। बावजूद इसके कई जगहों पर सोमवार सुबह से ही जाम लगा हुआ है, जलभराव के कारण वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं। सोमवार शाम को भी पीक आवर में ऐसी ही दिक्कत पेश आने वाली है। आइटीओ, प्रगति मैदान, डीएनडी फ्लाइ-वे, मोती बाग और कई अन्य स्थानों पर पानी भरा हुआ है।