PM Narendra Modi : संसद का मानसून सत्र सोमवार यानी 19 जुलाई से शुरू हो गया है, जोकि 13 अगस्त तक चलेगा। इस बार सरकार का फोकस ज्यादा से ज्यादा कामकाज करने पर है। हालांकि लोकसभा शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया, फिलहाल ये दो बजे तक के लिए स्थगित हो गई है। इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में एक सर्वदलीय बैठक हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, सरकार विभिन्न मुद्दों पर संसद में स्वस्थ, सार्थक चर्चा के लिए तैयार है। इस बैठक में 33 राजनीतिक दलों के 40 से अधिक नेताओं ने हिस्सा लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद सत्र शुरू होने से पहले कहा कि, “मैं आशा करता हूं कि आपको वैक्सीन का एक डोज लग गया होगा, लेकिन मेरी सबसे अपील है कि सब कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने में सहयोग दें। ये वैक्सीन बाहु पर लगती है तो आप बाहुबली बन जाते हैं, कोरोना से लड़ने का एक ही उपाए है कि आप बाहों पर वैक्सीन लगवाएं। अभी तक 40 करोड़ लोग बाहुबली बन चुके हैं।
कांग्रेस सदन में महंगाई, किसानों और फोन टैपिंग का मुद्दा उठाएगी। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, हमने महंगाई और कुछ लोगों ने किसानों के मुद्दों पर नोटिस दे दिया है। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी से जिन चीजों की अनुमति मिलती है, उन पर चर्चा होगी।