Raj Kundra : भारत में और भारत से बाहर भारतीय पोर्न की मांग को देखते हुए अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) और एक रिश्तेदार प्रदीप बक्शी मिलकर भारत में बी ग्रेड की हिरोइनों से पोर्न फिल्म बनवाते थे और इन्हें महंगे दामों में यूके में बेचते थे। लंबे समय से पोर्न बिजनेस में थे। हालांकि एक ही घर में उनके साथ रहने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को कुंद्रा के इस बिजनेस के बारे में मालूम था या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि मुंबई पुलिस कल अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से भी इस बारे में पूछताछ करेगी।
कपिल शर्मा को अब समझ में आया होगा, कहां से होती है कमाई?
राज कुंद्रा व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए पॉर्नोग्राफी से रोज़ की कमाई पर नज़र रखते थे। वो खुद पोर्नोग्राफी में काम करने वाली एक्ट्रेस के पैसे तक तय करते थे। कल देर शाम मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) को गिरफ्तार किया है। कुंद्रा को आज मुंबई पुलिस (Mumbai Police) कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस के मुताबिक राज कुंद्रा ने अपने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर यूके बेस्ड कंपनी बनाई थी और ये कंपनी ही पोर्न फिल्मों के लिए कई एजेंट्स को कॉन्ट्रैक्ट देती है।
क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने अपने रिश्तेदार प्रदीप बख्शी (Pradeep Bakshi) को साथ लेकर यूके बेस्ड केनरिन (Kenrin) प्रोडक्शन हाउस नाम की एक कंपनी शुरू की थी। प्रदीप बख्शी यूके में ही रहता है और कंपनी का चेयरमैन होने के साथ-साथ राज कुंद्रा का बिजनेस पार्टनर भी है। सूत्रों के अनुसार, राज कुंद्रा अप्रत्यक्ष तौर पर इस कंपनी का मालिक है। पूरा पैसा भी इस कंपनी में राज कुंद्रा का लगा है। ये कंपनी पोर्न फिल्मों के लिए कई एजेंट्स को कॉन्ट्रैक्ट देती है और फंडिंग करती है।
दरअसल क्राइम ब्रांच को जांच में व्हाट्सऐप ग्रुप मिला, जिसके जरिए ही पोर्न कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बातचीत होती थी। इस व्हाट्सएप्प चैट ग्रुप का नाम ‘H Accounts’ है और इसमें राज कुंद्रा के साथ लंदन में बैठे प्रदीप बक्शी समेत 5 लोग शामिल हैं। जांच में क्राइम ब्रांच के हाथ इस ग्रुप में होने वाली चैट हाथ लगी थी। दरअसल उमेश कामथ के गिरफ्त में आते ही राज कुंद्रा पुलिस के निशाने पर आ गए थे। इस ग्रुप में रेवेन्यू के बारे में बातचीत सामने आई है। इस ग्रुप में ही हर दिन की कमाई कितनी हुई, पोर्नोग्राफी में काम करने वाली एक्ट्रेस को कितने पैसे देने है आदि पर बातें होती थी।
राज कुंद्रा का एक्स पीए उमेश कामत (Raj Kundra Ex PA Umesh Kamat) केनरिन (Kenrin) प्रोडक्शन का भारत में रिप्रेजेंटेटिव था। अभिनेत्री गहना वशिष्ठ और उमेश कामत को पॉर्न फिल्म बनाने का काम केनरिन प्रोडक्शन हाउस से मिलता था। जिसे वो अलग-अलग तरह की पॉर्न फिल्म बनाने के लिए एडवांस केनरिन प्रोडक्शन हाउस से ही मिलता था, जिसके बाद ये दोनों पॉर्न फिल्म तैयार करने में जुट जाते थे।
पॉर्न फिल्में बनाने के बाद केनरिन प्रोडक्शन हाउस में भेज दिया जाता था और केरिन से पैसे सीधे इन लोगों के अकॉउंट में ट्रांसफर हो जाते ते। फिर ये बाकी एक्ट्रेस और लोगों को पैसे बांटते थे। भारत की पोर्न फिल्मों की भारी मांग को देखते हुए केनरिन प्रोडक्शन इन पॉर्न फिल्मों को सोशल मीडिया ऐप Hotshot पर अपलोड किया जाता था।