Live Games : पांच साल के इंतजार के बाद ओलिंपिक खेला जा रहा है। ओलिंपिक गेम्स 2020 में होने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इस दुनिया के सबसे बड़े खेल इवेंट को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था। टोक्यो ओलिंपिक 23 जुलाई को नवनिर्मित नेशनल स्टेडियम से शुरू होगा, जबकि समापन समारोह 8 अगस्त को होगा।
2021 में आयोजित होने के बावजूद इस आयोजन को अभी भी टोक्यो 2020 ही कहा जाएगा। टोक्यो ओलिंपिक में 33 खेलों में 206 देशों के लगभग 11,000 एथलीट भाग लेने जा रहा है। भारतीय दल भी इस बार देश का सबसे बड़ा दल होगा, क्योंकि कई खेलों में भाग लेने के लिए 119 एथलीट टोक्यो पहुंच चुके हैं। जिन्होंने अलग-अलग खेलों में क्वालीफाई किया है। अगर आप भी अपने चहेते एथलीट को लेकर उत्साहित हैं और इन खेलों के उद्घाटन समारोह को देखना चाहते हैं तो आप टोक्यो ओलिंपिक 2020 का उद्घाटन समारोह SonyLiv एप पर LIVE देखा जा सकते है, जबकि सोनी लिव की वेबसाइट पर भी आप इसे ऑनलाइन देख सकते हैं।