Pakistani Drone : IED सप्लाई के लिए ड्रोन का इस्तेमाल?

Terrorist : अगस्त महीने में कई जगह बम धमाके करने की फिराक में आतंकियों की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन आईईडी विस्फोटक डिलीवर करने सीमा के इस पार आया था। जिसे सेना ने मार गिराया है। इस ड्रोन के साथ 5 किलो ख़तरनाक आईईडी बंधी हुई थी।

पिछले कुछ समय से सेना के सीमा पर कड़ी नज़र रखने के कारण अब पाकिस्तानी सेना आतंकियों को ड्रोन के जरिए हथियारों की सप्लाई चालू रखने की कोशिश कर रहा हैं। पिछले कुछ समय से लगातार सीमा के इलाकों में ड्रोन दिखाई दे रहे हैं।
कल देर रात जम्मू पुलिस ने देर रात अखनूर के कानाचक्क सेक्टर के सीमांत इलाके गुड़ा पट्टन में एक पाकिस्तानी हेक्साकाप्टर ड्रोन को मार गिराया।इस पाकिस्तानी ड्रोन में 5 किलो आइईडी बंधी हुई थी। पुलिस ने ड्रोन व उसके साथ बांधी गई आइईडी को बरामद कर लिया है। आसपास के इलाके में पुलिस व सुरक्षाबलों की मदद से सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।
जम्मू जिले की कानाचक्क सेक्टर में IED के साथ गुड़ा पट्टन इलाके में इस ड्रोन को देर रात पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने अपनी पिस्टल से गोली मारकर इसे गिरा दिया। ड्रोन में पांच किलो की आईडी फिट होने के साथ कुछ अन्य गोला, बारूद भी था। हालांकि इस मामले पर पुलिस ने अभी तक कोई बयान जारी नही किया है। लेकिन DSP वरूण जंडियाल ने हेक्साकाप्टर मार गिराने की पुष्टि की है।
जिस जगह यह ड्रोन मारकर गिराया गया, वहां से सेना की अखनूर डिवीजन का मुख्यालय सिर्फ डेढ़ किलोमीटर है। सूत्रों के अनुसार नीची उड़ान भर रहे इस ड्रोन को देखते ही सब इंस्पेक्टर ने फुर्ती और सटीक निशाना लगाकर इसे अपना निशाना बना लिया।
गौरतलब है कि जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर 27 जून को पाकिस्तानी ड्रोन ने इंट्री कर ली थी और वहां उसने दो बम गिराए थे। इन धमाकों में वायुसेना के दो कर्मी भी घायल हो गए थे। इसके बाद से जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट जारी है। ड्रोन को लेकर बरती जा रही अतिरिक्त सर्तकता के कारण ही पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *