Tokyo Olympic : भारत को पहला ओलंपिक पदक मिल गया है। भारत की मीरा बाई चानू ने वेट लिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीत लिया है।
वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने महिलाओं की 49 किलोग्राम वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने कुल 202 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता। इस वर्ग में चीन की होउ जिहूई ने 210 किलोग्रम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता। इंडोनेशिया की कैंटिका विंडी को ब्रॉन्ज मेडल मिला है।
भारत की ओर से पिछले ओलंपिक में भी चानू ने ब्रान्ज मेडल जीता था। उनकी जीत के बाद पूरे भारत में जश्न का माहौल हो गया। टोक्यो ओलिंपिक में मीराबाई चानू जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘इससे भव्य खेल आयोजन की इससे अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती थी। मीराबाई चानू के शानदार प्रदर्शन से भारत उत्साहित है। वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है। जहां खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी चानू के पदक जीतने पर खुशी जताई और उनको धन्यवाद देते हुए कहा कि देश की 135 करोड़ आबादी के चेहरे पर खुशी लाने वाली चानू को धन्यवाद, इसके साथ हीं कानून मंत्री किरण रिजीजू ने अपना लाइव विडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की।
मीराबाई चानू के भाई ने कहा कि वो बहुत खुश हैं कि मीरा ने सिलवर मेडल जीता है। किसी भारतीय वेटलिफ्टर ने 21 साल बाद ओलंपिक में पदक जीता है। उन्होंने बताया कि जब मीराबाई चानू छोटी थीं तब वो और हम लोग जंगलों से लकड़ियां लाया करते थे। मीराबाई भारी से भारी लकड़ियों के बंडल को आसानी से उठा लेती थीं जबकि हम ऐसा नहीं कर पाते थे। तभी से उनके वेटलिफ्टिंग की प्रतिभा का पता परिवार को लगा और उसको इस खेल में भाग लेने के लिए कहा गया।