Tokyo Olympic : बिना मास्क के उद्घाटन समारोह में आए पाकिस्तानी खिलाड़ी

Pakistani Players : कोरोना को लेकर जहां ओलंपिक टीमों को टोक्यो में सख्त प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान जैसे कई देशों के खिलाड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इसको लेकर ओलंपिक विलेज में हंगामा मच गया है। दरअसल तोक्यो ओलिंपिक की ओपनिंग सेरिमनी के दौरान जहां सारी दुनिया के खिलाड़ी मास्क पहन कर आए थे तो पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने बिना मास्क के उद्घाटन समारोह में प्रवेश किया। इससे पूरी दुनिया में पाकिस्तान की किरकिरी हो गई। बाद में दुनियाभर के सोशल मीडिया पर इसकी काफी आलोचना भी हुई।

ओलंपिक में भाग लेने वाली टीमों को कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है। इसके मुताबिक सभी एथलीटों को ओपनिंग सेरिमनी के दौरान मास्क पहनना था। बाद में बिना मास्क के उद्घाटन समारोह में आने पर निशाने पर आए। दोनों पाकिस्तान के बैडमिंटन खिलाड़ी महूर शहजाद और शूटर खलील अख्तर ने मास्क तो बाद में लगाया, लेकिन एक का मास्क नीचे था और दूसरे की नाक खुली थी।
हालांकि कोरोना नियमों का उलंघघन करने वालों में पाकिस्तान ही इकलौता देश नहीं था। उसके अलावा किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान की टीमों ने भी नियमों को ताक पर रखा। कोरोना महामारी और रंगारंग कार्यक्रम के बीच खेलों के महाकुंभ ओलिंपिक का आगाज शुक्रवार को जापान की राजधानी तोक्यो में हुआ था।
कोरोना के कारण ओलंपिक एक साल तक स्थगित रखे गए थे। लेकिन एक साल की देरी के बाद इन्हें शुरू करने का फैसला लिया गया। हालांकि कोरोना को देखते हुए जापान में इसका विरोध हो रहा है। पहले ही दिन ओलंपिक उद्घाटन समारोह के वाले स्टेडियम के बाहर ओलंपिक के विरोध में नारे लगाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *