Kerala : देश में आने वाले कुल कोरोना मामलों में लगभग आधे केरल से आ रहा हैं। वहां कोरोना से हालात लगातार खराब हो रहे हैं। इसी तरह महाराष्ट्र में भी कोरोना के रोज़ाना पांच हज़ार से ज्य़ादा मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 40,279 केस आए हैं। इस दौरान 40,032 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इस दौरान 541 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत भी हुई है। इस दौरान एक्टिव केस की संख्या में 300 की कमी रिकॉर्ड की गई।
केरल में हालात खराब
देश में कोरोना के सबसे ज्य़ादा मामले केरल से ही सामने आ रहे हैं। वहां पिछले कई हफ्तों से कोरोना के सबसे ज्य़ादा मामले आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 18531 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। केरल में ये आंकड़ा दूसरी लहर के पीक के समय के बराबर है। इससे पहले 3 जून को 18,853 संक्रमितों की पहचान हुई थी।
महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर
केरल के अलावा महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामलों लगातार बने हुए हैं। यहां भी रोज़ाना 6-7 हज़ार केस आ रहे हैं। हालांकि यहां मरने वालों की संख्या काफी ज्य़ादा है। महाराष्ट्र में रोज़ाना 150 से ज्य़ादा लोगों की मौत हो रही है।
2021-07-25