Karnataka : बसवराज बोम्मई होंगे कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री

New CM : बीएस येदियुरप्पा के कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद अब बसवराज बोम्मई कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे। बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे देने के बाद नए मुख्यमंत्री के लिए सबकी नजरें बीजेपी विधायक दल की बैठक पर लगी हुई थी। इस बीच आज बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक हुई। इसी बैठक में बसवराज बोम्मई को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक से पहले केंद्रीय मंत्रियों ने राज्य के कई नेताओं से मुलाकात की थी। ताकि नए नेता का नाम सर्वसम्मति से चुना जाए।
इससे पहले बसवराज बोम्मई और जगदीश शेट्टार ने आज शाम बेंगलुरु में राज्य के बीजेपी पर्यवेक्षकों और केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान और जी किशन रेड्डी से मिले थे। बसवराज बोम्मई सीएम बनने की रेस में आगे बताए जा रहे थे।

कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री चुने जाने पर बसवराज बोम्मई ने कहा क‍ि, मौजूदा स्थिति में ये एक बड़ी जिम्मेदारी है । मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के अनुरूप गरीबों के लिए काम करने की कोशिश करूंगा। मैंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी। हालांकि मुझे अपनी मेहनत पर भरोसा था और मुझे इसका परिणाम मिला।
इससे पहले बेंगलुरु के एक निजी होटल में शाम सात बजे बीजेपी की पूर्वनिर्धारित विधायक दल की बैठक हुई। इसमें राज्य पर्यवेक्षकों और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी और धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे। बैठक में नए मुख्यमंत्री के रूप में बसवराज बोम्मई के नाम पर मुहर लगाई गई। इससे पहले, बोम्मई ने मंगलवार शाम विधायक दल की बैठक से पहले निवर्तमान मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के साथ एक बंद कमरे में बैठक की थी। बोम्मई येदियुरप्पा के घर पर पहुंचे और उनसे करीब 20 मिनट तक बात की। हालांकि, उन्होंने बातचीत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *