Films : शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के बीच पोर्न फिल्म्स को लेकर काफी बहस हुई है। सूत्रों के मुताबिक जब शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का पूछताछ के दौरान आमना सामना हुआ तो शिल्पा ने राज को काफी खरी खोटी सुनाई। बताया जा रहा है कि शिल्पा ने कहा कि उनके सारे प्रोजेक्ट अब उनके हाथ से निकल गए हैं।
उधर शिल्पा और राज की शादी के चर्चे एक बार फिर होने लगे हैं कि किस तरह से राज कुंद्रा ने शिल्पा से शादी करने के लिए पापड़ बेले। वहीं शिल्पा शेट्टी का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर सर्रकुलेट हो रहा है। जिसमें शिल्पा राज के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बता रही हैं। शिल्पा के मुताबिक राज से उनकी मुलाकात एक बिजनस डील को लेकर एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी।
शिल्पा ने बताया था कि वह पहली ही मुलाकात में उनकी स्माइल, चार्म और व्यक्तित्व पर मर मिटी थी। हालांकि, शिल्पा ने यह भी कहा था कि जब उन्हें पता चला कि राज पहले से शादीशुदा हैं तो वो बहुत दुखी हुई थीं। उन्हें तब तक पता नहीं था कि राज के तलाक का केस चल रहा है।
शिल्पा के मुताबिक, चूंकि वह अक्सर लंदन आती-जाती रहती थीं तो एक बार राज ने उन्हें अपने बैचलर होम रहने का ऑफर दिया और तब जाकर उन्हें उनके तलाक के केस का पता लगा था। राज ने शिल्पा को इम्प्रेस करने के लिए बहुत कुछ किया। उन्होंने बताया था, ‘हमारी मुलाकात लंदन में हुई थी, राज ने मेरी मां के पैर छुए थे और वो मुझे इम्प्रेस करने की कोशिश में लगे हुए थे।’
शिल्पा विडियो मे कहती नजर आ रही हैं, ‘रियल स्टोरी यह है कि ये हाथ धोकर नहीं, नहा धोकर पीछे पड़े थे। हर दिन ये मुझे एक ही बैग भेजा करते और वो बैग एक से होते बस रंग अलग होता।
शिल्पा ने बताया, उस वक्त वह शादी तो करना चाहती थी, लेकिन लंदन शिफ्ट होने के बिलकुल मूड में नहीं थीं। बाद में राज ने मुंबई में प्रॉपर्टी खरीदी और लंदन से बाहर काम करने का फैसला लिया। और इसके बाद ही शिल्पा और राज शादी के बंधन में बंधे। शिल्पा और राज ने 11 नवंबर 2009 को शादी की थी।
2021-07-27