Judge Murder in Jharkhand: सर पर हथौड़ा और ऑटो टक्कर से क्यों मारा गया जज आनंद को?

Judge Murder in Jharkhand: झारखंड के कोयला क्षेत्र धनबाद में सुबह सैर कर रहे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कल सुबह उत्तम आनंद सड़क किनारे घायल अवस्था में मिले थे। बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पहले मामले को दुर्घटना माना जा रहा था। लेकिन अब इसका विडियो सामने आया है। जिसमें एक ऑटो जानबुझकर जज उत्तम आनंद को टक्कर मारते साफ दिख रहा है।
धनबाद में कोयला माइंस के लिए अक्सर गुंडागर्दी चलती है। वहां इस कोयला से संबंधित पहले भी कई मर्डर हो चुके हैं।


पुलिस का कहना है कि जज उत्तम आनंद रंधीर वर्मा चौक पर अपनी सुबह की वॉक के लिए जा रहे थे, तब उन्हें टक्कर मारी गई। सड़क पर घायल अवस्था में उन्हें तड़पता देख पहले तो कोई नहीं आया, लेकिन फिर पीएचडी कर्मचारी पवन पांडे ने उन्हें देख अस्पताल तक पहुँचाया, जहाँ उन्हें मृत करार दे दिया गया।
दरअसल न्यायाधीश उत्तम आनंद धनबाद के चर्चित रंजय हत्याकांड की सुनवाई कर रहे थे। 3 दिन पहले ही उन्होंने इस मामले से जुड़े रवि ठाकुर व आनंद वर्मा की जमानत खारिज की थी।
बुधवार को उनकी मृत्यु के बाद पहले पुलिस ने इस दुर्घटना माना था, लेकिन बाद में विडियो फुटेज के बाद ये साफ हो गया था कि ये मर्डर है। जज उत्तम आनंद के सर पर हथौडा मारने के निशान भी हैं। यानि जब ऑटो उनके पास गया तो उसमें से किसी व्यक्ति ने उनके सर पर हथौड़ा भी मार था और ऑटो की टक्कर भी। जिस ऑटो से टक्कर मारी गई थी। वो पाथरडीह की सुगनी देवी का है। सुगनी के अनुसार रात में उसका ऑटो चोरी हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *