Social Media: एक बच्ची के फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करने और फिर उसपर रेप तक की धमकी आने के मामले में कल दिल्ली हाई कोर्ट में एक महत्वपूर्ण सुनवाई होने जा रही है। इसमें एल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्द जुबैर आरोपी है। इस मामले में उनपर एक एफआईआर भी हो चुकी है।
इस मामले में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (NCPCR) की तत्परता के कारण इस बच्ची को न्याय की उम्मीद जगी है। दरअसल सोशल मीडिया पर मोहम्द जुबैर की किसी व्यक्ति के साथ किसी मुद्दे पर बहस चल रही थी। जिसमें जुबैर ने उस व्यक्ति का उसकी छोटी बच्ची के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। जिसपर लोगों ने उस बच्ची को रेप करने तक की धमकी दी थी। इस बात की शिकायत बाद में NCPCR के पास आई थी। जिसपर पॉस्को कानून के तहत मोहम्द जुबैर पर FIR हुई थी। अब मामला दिल्ली हाई कोर्ट में है।
लीगल राइट्स के लिए काम करने वाली संस्था लीगल राइट ऑजर्वेटरी यानि LRO के मुताबिक जुबैर को बचाने के लिए खुद वरिष्ठ वकील कॉलिन गोंजालविस खड़े होंगे, जोकि इससे पहले भी जुबैर को बचाने के लिए आ चुके हैं। उनके मुताबिक कोलिंन जिस एनजीओ HRLN और SLIC के साथ जुड़े हैं, वो जर्मन कैथोलिक चर्च Misereor के फंड से सहायता पाती हैं और उन संस्थाओं के साथ बड़े बड़े वकील और जज जुड़े हुए हैं। LRO के मुताबिक पिछली बार इस मामले में एक बड़े जज ने मामले को प्रभावित करने की कोशिश की थी।