Cricket : भारतीय टीम की बल्लेबाजी काफी मुश्किल में दिख रही है। भारतीय बल्लेबाज एक के बाद एक पवैलियन लौट रहे हैं। जहां भारतीय टीम की शुरुआत तो खराब रही है, वहीं कोई भी बल्लेबाज टीम को स्थिर करता नहीं दिखा। एक के बाद एक बल्लेबाज वापस पवैलियन लौट गए। कुलदीप यादव ने सबसे ज्य़ादा 23 रन बनाए।
IndiaVsSriLanka : भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और निर्णायक टी-20 मैच में भारतीय टीम भारी मुश्किल में फंस गई है। भारत की आधी क्रिकेट टीम वापस आउट होकर पवेलियन लौट चुकी है। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था। हालांकि उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवाकर 40+ रन बनाए हैं। फिलहाल कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार क्रीज पर हैं।