Covid19: कोरोना के डेल्टा वैरिएंट को दुनिया का सबसे ख़तरनाक वैरिएंट बताया जा रहा है। जानकारों के मुताबिक फिलहाल ये दुनिया में सबसे तेज़ी से फैल रहा है और ये वायरस चेचक की तरह आसानी से फैल सकता है।
सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक डेल्टा वैरिएंट वैक्सीन की खुराक ले चुके लोगों से भी फैल सकता है, CDC के निदेशक डॉक्टर रोशेल पी वालेंस्की (Dr Rochelle P Walensky) के मुताबिक जिन लोगों ने वैक्सीन ले ली है उनके नाक और गले में भी उतनी ही मात्रा में डेल्टा वैरिएंट होंगे जितने की बगैर वैक्सीन लिए लोगों के लगे में होंगे। हालांकि जिन लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, उन्हें नुकसान कम पहुंचेगा।
डेल्टा वैरिएंट का संक्रमण MERS, SARS, इबोला, साधारण जुकाम, फ्लू और चेचक (smallpox) से भी तेजी से फैलता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट सबसे अधिक संक्रामक हैं और इससे गंभीर तौर पर बीमार होने का खतरा है। इसी वैरिएंट के कारण दुनियाभर में इन दिनों कोविड-19 महामारी के तेजी से फैलने का कारण बनता जा रहा है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 19.65 करोड़ के पार चला गया है। वहीं अब तक कुल मरने वाले संक्रमितों की संख्या 41.90 लाख से ज्य़ादा हैं।
2021-07-30