Tokyo Olympics : भारत की ओर से महिला खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया है। शटलर पीवी सिंधु भी सेमीफाइल में पहुंच गई हैं। टोक्यो ओलंपिक में वुमेंस बैडमिंटन सिंगल्स प्रतिस्पर्धा में भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने आज का मैच आसानी से जीतकर सेमीफाइन में जगह बना ली है। इसी के साथ भारत का एक और पदक लगभग पक्का हो गया है।
भारतीय दिग्गज शटलर और रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में जापान की Akane Yamaguchi को 21-13 और 22-20 से हरा दिया है। पीवी सिंधु ने शुक्रवार को सीधे सेटों में यामागुची को मात दी और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब वो सेमीफाइनल खेलेंगी। इससे पहले भारत की एक ओर महिला खिलाड़ी लवलीना ने बॉक्सिंग में एक पदक पक्का कर दिया है। उन्होंने बॉक्सिंग के सेमीफाइलन में प्रवेश कर लिया है। दूसरी ओर एक ओर महिला शक्ति दीपिका कुमारी ने पहली बार तीरंदाजी में क्वार्टर फाइनल तक का सफर पूरा किया। आज वो मैच हारकर ओलंपिक से बाहर हो गई हैं। लेकिन पहली बार कोई भारतीय तीरंदाज इस स्तर तक पहुंचा है।