Hair Growth : शहरी क्षेत्रों में टीवी चैनल्स पर शैंपू के विज्ञापन देखकर बालों में केमिकल से भरे शैंपू लगाकर लोगों के जहां बाल रूखे हो रहे हैं, वहीं बड़ी मात्रा में लोग गंजेपन के शिकार भी हो रहे हैं। प्रकृति ने बालों को बेहतर करने के लिए बहुत सारी वस्तुएं दी हैं। इनमें से एक है गुडहल, जिसको हिबस्कल (Hibiscus) भी कहते हैं। भारत में कहीं भी आसानी से लगने वाला ये पौधा अपने फूलों के जरिए ना सिर्फ आपके बालों को पोषण देगा बल्कि बालों की नैचुरल नमी (Natural Moisture) को बरकरार रखने में भी मदद करेगा।
कई अध्ययनों में और चरक संहिता में ये लिखा है कि गुड़हल का अर्क बालों को तेजी से उगाने में मददगार होता है। गुड़हल के 6 से 8 फूलों और पत्तियों को पीसकर 3 घंटे के लिए प्रभावित हिस्से पर हफ्ते में दो बार लगाएं, इससे नए बाल तेज़ी से आने लगेंगे और व्यक्ति का गंजापन दूर होगा।
गुड़हल के फूल में प्राकृतिक रूप से अमीनो एसिड पाया जाता है। जोकि बालों को पोषक देता हैं। इसके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ बढ़ती है। हिबिस्कस के 5 फूल और 5 पत्तियां लें और उन्हें पीसकर पेस्ट बना लें, इसमें एक चम्मच बादाम तेल या जैतून का तेल भी डालें। इस पेस्ट को 30 मिनट के लिए बालों पर लगाकर रखें। बाद में गुनगुने पानी से बालों को धोएं। इससे बालों को पोषण मिलता है और बालों की बढ़ोतरी भी होती है।
अगर आप बालों की चमक बढ़ाना चाहते हैं तो गुड़हल के फूलों का पाउडर और एलोवेरा जेल को मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को हफ्ते में दो बार बालों पर लगाएं। इससे न केवल आपके बाल मुलायम बनेंगे बल्कि मजबूत और घने भी होंगे।
गुड़हल के फूलों और पत्तों को पीसकर पाउडर बना लें और इसमें महंदी पाउडर मिला लें। अब इसमें आधा नींबू डालकर पेस्ट बनाएं और उसे बालों पर लगा लें। एक घंटे बाद बालों को धो लें। इससे डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी।