Campty Fall : देर शाम को पहाड़ों की रानी मसूरी व आसपास के क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। दूसरी ओर विश्व विख्यात पर्यटक स्थल केंपटी फॉल का जलस्तर बढ़ने से झरना उफान पर आ गया है। जिससे झरने का रौद्र रूप दिखाई दे रहा है। झरने का जलस्तर बढ़ने से झरने में पत्थर व मलबा आने से केंपटी फॉल की कुछ दुकानों में मलवा भर गया है। इससे वहां दुकानों को भारी नुकसान हो गया है।
ये झरना आम दिनों में जहां पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता था, वहीं उसी झरने ने बारिश के चलते अपना रौद्र रूप दिखाया। झरने से आ रहे पत्थरों और मलबे को देखते हुए पर्यटकों के लिए अब इसे बंद कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर पर्यटकों को झरने में जाने से रोक रहे हैं।
2021-07-31