Tokyo Olympic Updates : सिंधु का गोल्ड का सपना टूटा, अब कांसे के लिए खेलेंगी

Badminton: भारत की पी वी सिंधु सेमीफाइल मैच हार गई है। अपनी चीनी प्रतिद्वदी से वो सीधे सेटों में हारकर गोल्ड की दौड़ से बाहर हो गई है।

Boxing: क्वार्टर फाइनल मैच खेल रही पूजा रानी अपना मैच हारकर ओलंपिक पदक की दौड़ से बाहर हो गई है। अपने प्रतिद्वंद्वी के सामने पूजा कुछ ख़ास नहीं कर पाई और चीन की बॉक्सर ने पूजा को तीनों राउंड में डोमिनेट किया और पूजा 0-5 से ये मुकाबला हार गई।

Women Hockey: भारत की महिला हॉकी टीम ने भी इतिहास बना दिया है। महिला हॉकी टीम पहली बार ओलंपिक्स के क्वार्टरफाइल में पहुंच गई है। अपने आखिरी लीग मैच में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हरा दिया। भारतीय टीम ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए एक के बाद एक चार गोल दाग दिए। भारत की ओर से वंदना कटारिया ने ओलंपिक में इतिहास रचते हुए गोल की हैट्रिक मार दी।

Kamalpreet Kour : टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय खेमे की दिन की शरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन डिस्कस थ्रो कैटेगरी से भारत के लिए अच्छी खबर आई। यहां कमलप्रीत कौर ने 64 मीटर का थ्रो करते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। क्वालिफिकेशन राउंड में सिर्फ दो महिला खिलाड़ी ही 64 मीटर का आंकड़ा छूने में सफल रहीं। फाइनल 2 अगस्त को होगा।

Amit Panghal : मुक्केबाजी में भारत को निराशा हाथ लगी है, भारत की उम्मीद मुक्केबाज अमित पंघाल को पहले ही दौर में करारी शिकस्त के बाद हारकर बाहर हो गए हैं। राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में उतरे इस भारतीयी मुक्केबाज को कोलंबिया के मार्टिनेज रिवाज ने 1-4 से हरा दिया।

Atanu Dass : उधर दूसरी ओर तीरंदाजी में आखिरी उम्मीद अतनु दास को भी हार का सामना करना पड़ा। जापान के ताकाहारु फुरुकावा के खिलाफ अतनु की शुरुआत खराब रही, जिसक खामियाजा उन्हें उठाना पड़ा, हालांकि बाद में बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन वो मैच नहीं जीत पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *