चमोली में रात भर बारिश से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बिरही और क्षेत्रपाल में बंद, पीपलकोटी मठ के ग्रामीण इलाकों में भूस्खलन से भारी नुकसान जन जीवन प्रभावित।
चमोली में बीते दिनों से लगातार बारिश के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह बाधित चल रहा है वहीं बीते रात से बारिश होने से राष्ट्रीय राजमार्ग क्षेत्रपाल और बिरही में भूस्खलन के चलते बंद हो गया है जिससे आवाजाही करने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं सड़क बंद होने के चलते वाहनों की लंबी कतारें भी लगनी शुरू हो गई जनपद में लगातार बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त चल रहा है तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह हो रहे भूस्खलन के चलते सड़क पर चलना भी खतरनाक साबित हो रहा है । कब पहाड़ी से पत्थर छटक जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है या यूं कहें कि इस समय पहाड़ों का सफर करना किसी चुनौती से कम नहीं।
पीपलकोटी में देर रात बारिश से ग्रामीण इलाकों में भी भारी नुकसान हुआ है दशोली ब्लॉक के मठ, कुलसारी, बेमरू, गुनियाला गांव में काश्तकारों की कृषि भूमि को भारी नुकसान पहुंचा है। जबकि भूस्खलन होने से मठ गांव में खतरा बढ़ गया है। वहीं पीपलकोटी मठ बेमरू मोटर मार्ग भी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गयी है मठ झडेता ग्राम प्रधान संजय राणा और बेमरू ग्राम प्रधान पंकज कुमार ने बताया कि बारिश से सबसे ज्यादा काश्तकारों की कृषि भूमि को नुकसान पहुँचा है। और 6 से अधिक गांव की पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गयी है। जबकि कई गांव को जोड़ने वाले वैकल्पिक पुल भी बह गए है।