Parliament : क्या समय से पहले ही मॉनसून सत्र होगा समाप्त?

Modi Government : पेगासस जासूसी मुद्दे पर बेशक विपक्ष दोनों सदनों के कामकाज में बाधा डाल रहा हो, लेकिन मोदी सरकार ने इस मुश्किल भरे हालातों में भी अपने सबसे जरूरी विधेयक पारित करा लिए हैं। अब सरकार मॉनसून सत्र को ही समय से पहले समाप्त करने पर विचार कर रही है।
सरकार ने भी पिछले चार दिनों के दौरान हंगामे में ही आठ विधेयकों को बिना चर्चा के पारित करा लिया है। सरकार की ओर से साफ है कि अगर विपक्ष चर्चा नहीं करना चाहता तो ठीक है, सरकार अपना काम तो करेगी ही। हालांकि इस हंगामे के कारण करीब 133 करोड़ रुपये बिना कामकाज के बर्बाद हो गए।
दूसरी ओर संसद सत्र समाप्त करने की योजना की खबर के बाद विपक्ष ने सरकार पर संसद से भागने का आरोप लगाया है। सत्र खत्म करने के प्रस्ताव का विरोध करने का भी एलान किया है।
जासूसी कांड को लेकर विपक्ष की आक्रामकता को देखते हुए टकराव का हल निकलने की उम्मीद अब काफी कमजोर हो चुकी है। इसे देखते हुए सत्र को जल्द समाप्त किए जाने की आशंका से सत्तापक्ष के रणनीतिकार इन्कार नहीं कर रहे हैं।
दरअसल ममता बनर्जी के दिल्ली आने के बाद से ही लगने लगा था कि विपक्ष सदन चलने नहीं देगा। इसके बाद से ही सदन में घमासान तेज हुआ उसे देखते हुए सरकार ने लोकसभा में पांच अहम विधेयकों को पिछले चार दिनों में पारित करा लिया। इसमें वित्तीय अनुपूरक मांगों के अलावा दिवालिया संशोधन, फैक्ट्री रेगुलेशन संशोधन और पोत परिवहन विधेयक जैसे जरूरी बिल हैं। इसी तरह राज्यसभा में भी सरकार ने तीन विधेयकों को पारित कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *