Rohtak : कुश्ती में जीती Tannu Malik को मिला ईनाम

Wrestling: रोहतक के महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के बड़े भाई आजाद सिंह कुंडू आज गांव मोखरा पहुंचे और विधायक कुंडू की घोषणा अनुसार अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी तन्नू मलिक को 5 लाख 51 हजार की नगद ईनाम राशि भेंट की। उन्होंने बताया कि हंगरी में हुई विश्व कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर आई बिटिया तन्नू मलिक को विधायक बलराज कुंडू की तरफ से 5.51 लाख नगद ईनाम राशि आज गांव के मौजिज लोगों की मौजूदगी में सौंप दी गयी है और इसके अलावा प्रत्येक महीने 10 हजार रुपये डाइट मनी के रूप में अलग से दिए जाएंगे, ताकि हमारी यह होनहार बेटी बेहतर खानपान के साथ अपनी तैयारी करती रहे और आगे चलकर ओलम्पिक में भारत का तिरंगा समूचे विश्व में लहराए।

करीब आधे एकड़ के किसान तन्नू के पिता राजबीर प्राइवेट बस चलाते हुए किसी तरह परिवार का गुजारा चला रहे हैं और गरीबी से लड़ते हुए होनहार बिटिया तन्नू मलिक ने अपने गुरु माड़िया पहलवान की देखरेख में कुश्ती के दांव-पेच सीख रही है। इस मौके पर सैंकड़ों मौजिज ग्रामीण एवं गांव की सम्मानित महिलाएं तथा अनेक खिलाड़ी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *