Uttrakhand: वीर सिंह रावत ने ठोकी रूद्रप्रयाग विधानसभा से दावेदारी! बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से की मुलाकात

रूद्रप्रयाग चुनाव 2022 में हैं लेकिन दावे दारी और पेशवाई अभी से शुरू हो गयी है। बश्ष्टि नेता अपनी पेशवाई कदवार नेताओं को दिखाने लगे हैं ऐसे ही पूर्व में एक नेता जिन्होने विघान सभा का चुनाव लडा था अब एक बार फिर से भाजपा के राष्ट्रृीय अध्यक्षे जेपीनडडा और केन्द्रीय गृहमंत्री अमितशाह से मिलकर रूद्रप्रयाग की सीट पर खलबली पैदा कर दी है। दावेदारी पेश कर रहे है। और वर्तमान में सत्ता में रूद्रप्रयाग के विघायक को चुनौती के साथ घबराहट पैदा कर दी है। वरिष्ट भाजपा नेता वीर सिंह रावत ने 2022 विधानसभा चुनाव में रूद्रप्रयाग विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश की हैए भाजपा नेता वीर सिंह रावत ने बकायदा केन्द्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर रूद्रप्रयाग विधानसभा से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा प्रकट कीए भाजपा नेता वीर सिंह रावत की दावेदार से रूद्रप्रयाग में भाजपा की राजनीति में गरमराहट पैदा हो गयी है। वीर सिंह रावत ने बताया कि 19 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात कीए पहले भी उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा व गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर अपनी इच्छा प्रकट कर चुके हैंए सूत्रों के अनुसार मुलाकात में उन्हें सकारात्मक सन्देश दिया गया है। आपको बतादें कि वीर सिंह रावत भाजपा में जिला मीडिया प्रभारीए दीन दयल उपाध्याय सेवा मिशन के अध्यक्ष व आरएसएस के स्वमंसेवक भी रहे हैंए आरएसएस में वीर सिंह रावत की गहरी पैठ मानी जाती हैए वीर सिंह रावत 2007 में तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष मातवर सिंह कण्डारी के खिलाफ रूद्रप्रयाग से विधानसभा चुनाव से निर्दलीय चुनाव लड़ 4000 वोट लाए थेए तब राजनीतिक पंडितों ने उनका लोहा माना थाए लेकिन बीते कुछ वर्षाे से बीमार रहने व पारिवारिक स्थितियों के कारण राजनीति से दूर थे लेकिन एक बार फिर वीर सिंह रावत ने 2022 में चुनाव लड़ने का मन बनाया हैवीर सिंह रावत का कहना है कि उनका सपना है रूद्रप्रयाग जिल में चौथा विकासखण्ड़ बनानाए गरीब बच्चों के लिए व्यवसायिक कॉलेज खोलना हैए वहीं भाजपा के उपेक्षित पुराने कार्यकताओं में उर्जा भरना भी उनका उछेश्य हैए वीर सिंह रावत ने बताया कि अब वो तरह से स्वस्थ हैं 30 सालों तक उन्होने पार्टी की सेवा की हैए उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार 2022 में पार्टी उन्हें टिकट देकर कार्यकता का सम्मान करेगी। वीर सिंह ने कहा कि अगर पार्टी उन्हें 2022 में विधानसभा प्रत्याशी बनाती है तो उन्हें पूरा भरोषा है कि वर्तमान विधायक भरत चौधरी भी उनके लिए कार्य करेंगे और अगर वर्तमान विधायक चौधरी को टिकट मिलता है तो वह भी उनके लिए काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *