Chak De Hockey : जो सोचा नहीं था वो हो गया, महिला टीम हुई कालजयी

Tokyo Olympic : ओलंपिक में भारतीय महिला टीम ने वो कर दिखाया है, जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को क्वार्टरफाइल में हराकर सेमीफाइल में प्रवेश कर लिया है। जोकि ओलंपिक शुरू होने से पहले किसी ने सोचा नहीं था। भारतीय टीम ने जोरदार खेल दिखाते हुए जहां लगातार अटैक किए। वहीं डिफेंस में भी ऑस्ट्रेलिया को रोके रखा। मैच खत्म होने पर टीम का ये आलम था कि कोचिंग स्टाफ से लेकर खिलाड़ी सभी मैदान पर बैठकर रोने लगे।

https://twitter.com/i/status/1422057008639873024

भारत ने क्वार्टर फाइनल में 3 बार की ओलिंपिक चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा दिया है। भारत की गुरजीत कौर 22वें मिनट में गोल किया और टीम को 1-0 की लीड दिलाई थी। उन्होंने डायरेक्ट फ्लिक से गोल किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार ड्रैग फ्लिक से गोल गंवाया।

https://theekhabar.com/tokyo-olympic-hockey-indian-team-created-history/

भारतीय टीम की गोलकीपर सविता ने जोरदार खेल दिखाते हुए आठ पेनल्टी कार्नर पर भी गोल नहीं होने दिया। मैच के पहले क्वार्टर में दोनों टीम की तरफ से एक दूसरे के गोल पर कई हमले किए गए। लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। हालांकि, दूसरे क्वार्टर का खेल खत्म होने से थोड़ी देर पहले ही भारत ने गोल कर दिया और 1-0 की बढ़त बना ली।
तीसरे क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। वहीं, चौथे क्वार्टर में भी दोनों टीमों की तरफ से कोई गोल नहीं हुआ, हालांकि चौथे क्वार्टर का मैच काफी रोमांचक था। जहां आस्ट्रेलिया की पूरी टीम ने अपनी ताक झोंक दी थी। वो लगातार भारत के गोल पर लगातार पर मंडराती रही, लेकिन भारतीय टीम की गोलकीपर ओर डिफेंस प्लेयर्स ने गोल होने नहीं दिया। टीम ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल में पहली बार खेलने उतरेगी। भारत ने तीन बार की ओलंपिक गोल्ड विजेता और मौजूदा समय में विश्व की नंबर दो टीम को हराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *