Badminton : दुनिया की सबसे बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक भारत की खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कहा है कि रियो ओलंपिक में सिल्वर से ज्य़ादा मुश्किल टोक्यो में ब्रान्ज मेडल जीतना था। उन्होंने कहा कि अब वो अगली बार भी मेडल जीतना चाहती हैं।
वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन (BWF) से बातचीत में सिंधु ने कहा कि वो सिर्फ 2 मेडल पर रुकने वाली नहीं हैं। उनका टारगेट अगले ओलिंपिक में भारत के लिए तीसरा मेडल भी लेकर आना है।
सिंधु ने कहा कि, “मैं मेडल जीतकर बहुत खुश हूं। मैंने इसके लिए काफी मेहनत की थी। मैच के बाद मेरे अंदर काफी कुछ चल रहा था। मैं सोच रही थी कि ब्रॉन्ज के लिए खुश होऊं या मैंने फाइनल में खेलने का मौका खो दिया इसके लिए दुख जताऊं? फिर मैंने अपने इमोशन को कंट्रोल किया। मैच के लिए मैंने सारी पुरानी बातों को पीछे छोड़ दिया था। यह मेरे और चीनी प्लेयर जियाओ बिंग के लिए फ्रेश गेम था। हम दोनों पिछला मैच हारकर आ रहे थे”।
सिंधु ने बताया कि उन्होंने इस पल के लिए काफी सालों तक कड़ी मेहनत की है और अब वो काफी खुश हूं । उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि, “मैंने अच्छा प्रदर्शन किया। देश के लिए मेडल जीतना गर्व का पल है। मेरे परिवार ने मेरे लिए कई त्याग किए। ये जीत मेरे देश के लिए है। उन्होंने मुझे काफी प्यार दिया है। मैं सभी को थैंक यू कहती हूं”।