Bandipora Encounter:सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा के चंदाजी इलाके में एक आतंकी को मार गिराया है। वहीं सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है। क्योंकि कहा जा रहा है कि इलाके में और आतंकी मौजूद हो सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले के चंदवाजी इलाके में मंगलवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मौके पर ही मार गिराया है। जबकि सुरक्षा बलों का कहना है कि बांदीपोरा के चंदवाजी इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। जिसके कारण इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
असल में जानकारी के मुताबिक पुलिस और सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि आतंकी इलाके में हैं और इसके बाद एक संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की। इसके बाद से जैसे ही आतंकियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली तो उन्होंने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों की फायरिंग का सुरक्षाबलों ने भी जवाब दिया और मौके पर एक आतंकी को मार गिराया। वहीं कहा जा रहा है कि वहां पर कुछ और आतंकी हो सकते हैं। इसलिए सुरक्षा बलों ने वहां पर सर्च ऑपरेशन चला रखा है।
घाटी में अब तक सुरक्षा बलों ने मार गिराए 89 आतंकी
सुरक्षा बल लगातार घाटी में ऑपरेशन चला रहे हैं और सुरक्षा बलों ने 31 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर में सात पाकिस्तानी आतंकियों समेत कुल 89 आतंकियों को मार गिराया है। जबकि अभी भी केंद्र शासित प्रदेश में 200 से अधिक आतंकी सक्रिय हैं।वहीं कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि सुरक्षा बलों को इस साल अब तक बड़ी कामयाबी मिली है और अब कई बड़े खतरनाक आतंकियों को मार गिराया है। राज्य में 31 जुलाई तक सुरक्षा बलों ने कुल 89 आतंकियों को मार गिराया है। इसमें कई पाकिस्तानी आतंकी भी हैं।