CBSE 10thResult 2021: सीबीएसई बोर्ड ने आज 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। आज जारी किए गए रिजल्ट में 99.04 फीसदी छात्र और छात्राएं पास हुई हैं। रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।
सीबीएसई 10वींका रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस बार कक्षा 10वीं में 99.04 प्रतिशत छात्र पास हुई हैं। वहीं 10वांरिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया गया है। कक्षा 10वीं के छात्रों के बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अन्य बेवसाइट पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है। गौरतलब है कि 31 जुलाई को 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया था। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने 12 वीं का रिजल्ट जल्दी जारी करने का आदेश बोर्ड को दिया था। वहीं आज 10 वीं के रिजल्ट में लड़कों के पास होने का प्रतिशत 98.89 प्रतिशत रहा। जबकि लड़कियों का 99.24 प्रतिशत रहा है।
इस साल 18 लाख बच्चों का था रजिस्ट्रेशन
गौरतलब है कि सीबीएसई 10वीं में 18लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन कोरोना संकट के कारण परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई थी और स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के आधार पर ही छात्रों को नंबर दिए गए हैं। कोरोना केसों के कारण परीक्षा रद्द होने के बाद छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। सीबीएसई के अनुसार सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के प्रत्येक विषय के लिए अधिकतम 100 अंकों का मूल्यांकन किया गया है और इंटरनल असेसमेंट के लिए 20 मार्क्स और ईयर एंड बोर्ड एग्जाम के लिए 80 मार्क्स आवंटित किए गए हैं।