Curfew in Uttarakhand : एक हफ्ते और बढ़ा कोविड कर्फ्यू

Corona Update Uttarakhand : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण में नए मामलों में काफी आने के बाद भी एतिहातन राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। अब प्रदेश में 10 अगस्त तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा। हालांकि, इस दौरान राज्य सरकार ने किसी तरह की अतिरिक्त राहत नहीं दी है। ऐसे में जो नियम पिछले सप्ताह लागू थे, वही नियम इस सप्ताह भी लागू होंगे।

इससे पहले पिछले हफ्ते 3 अगस्त तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया दिया गया था। अब ये बढ़कर 10 अगस्त की सुबह 6 बजे तक हो गया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल के मुताबिक पहले की तरह की SOP में जो व्यवस्थाएं की गई थी, उनको ही यथावत रखा जाएगा।

पर्यटकों पर लागू करेंगी कड़ाई

राज्य सरकार ने प्रदेश में आने वाले पर्यटकों पर कड़ाई जारी रखने का फैसला किया है। सरकार ने पर्यटक स्थलों पर जाने वाले सैलानियों को कोरोना के नियमों का पालन करने के साथ ही RTPCR की नेगेटिव रिपोर्ट या फिर वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगने की रिपोर्ट लाना जरुरी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *